वास्तुअनुसार ऑफिस में
बैठने की दिशा व स्थान
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत अधिक महत्व बताया गया है इसलिए ऑफिस में मालिक और कर्मचारियों के बैठने का स्थान यदि सही दिशा में हो तो बेहद लाबकारी साबित हो सकते है तो चलिए जानते है ऑफिस में कर्मचारियों के बैठने के उचित स्थान का वास्तु |
- बाहर काम करने वाले सेल्समैन, निरीक्षक को उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बैठाना चाहिए।
- ऑफिस के बड़े अधिकारियों को दक्षिण में व छोटे अधिकारियों को पश्चिम में बैठाना चाहिए इससे उनके बीच उचित सामंजस्य बना रहता है।
- कुबेर का वास उत्तर दिशा में माना गया है इसलिए जहां तक संभव हो कैशियर को उत्तर दिशा में ही बैठाएं।
- बाहर काम करने वाले सेल्समैन, निरीक्षक को उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बैठाना चाहिए।
- वास्तु के अनुसार एक टेबल पर एक से ज्यादा लोगों को बैठ कर काम नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से एक-दूसरे के काम पर बुरा प्रभाव पड़ता है
